हाई-सिक्योरिटी जेल तोड़कर फरार हुए तीन कैदी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हाई-सिक्योरिटी जेल तोड़कर फरार हुए तीन कैदी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 31, 2025, 10:52:00 AM

झारखंड की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली जेलों में शुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग से तीन बंदियों के फरार होने की घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को सकते में डाल दिया है। इस अप्रत्याशित घटना ने राज्य की हाई-सिक्योरिटी जेलों में लागू सुरक्षा इंतजामों की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, फरार हुए तीनों कैदी धनबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे सजायाफ्ता थे या किसी मामले में विचाराधीन। उनके आपराधिक इतिहास और जेल में रहने की स्थिति को लेकर संबंधित एजेंसियां जानकारी जुटाने में लगी हैं।

इलाके में चौकसी बढ़ी, तलाश तेज
जैसे ही कैदियों के भागने की सूचना मिली, जिला और जेल प्रशासन हरकत में आ गया। संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बल फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं।

कैसे टूटा सुरक्षा घेरा, जांच के दायरे में
प्रारंभिक जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कैदी किस रास्ते से और किन हालात में जेल की कड़ी सुरक्षा को चकमा देकर बाहर निकलने में सफल हुए। प्रशासन इस आशंका से भी इनकार नहीं कर रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक हुई हो सकती है।

हाई प्रोफाइल जेल, बड़ा सवाल
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा को झारखंड की उन चुनिंदा जेलों में गिना जाता है, जहां कुख्यात अपराधी, नक्सली और कई हाई प्रोफाइल विचाराधीन बंदियों को रखा जाता है। ऐसी जेल से एक साथ तीन कैदियों का फरार होना न केवल जेल प्रशासन बल्कि पूरे सुरक्षा तंत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है। घटना के बाद जेल के भीतर और बाहर दोनों स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा शुरू कर दी गई है।