हजारीबाग और बोकारो जिलों की सीमावर्ती इलाकों में हजारीबाग पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जिसमें सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो SLR राइफलें, मैगजीन समेत बड़ी मात्रा में गोलियां और अन्य हथियार संबंधित सामान जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार, यह अभियान गुप्त सूचना मिलने के बाद चलाया गया था। गहन तलाशी के दौरान टीम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छिपाकर रखे गए बड़े हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।