हजारीबाग़ : बीमा राशि के लालच में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की ह*त्या

हजारीबाग़ : बीमा राशि के लालच में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की ह*त्या

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 14, 2025, 1:44:00 PM

हजारीबाग़ जिले के पदमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनई कला गांव में 9 अक्टूबर की रात हुई सेवंती कुमारी की मौत को शुरू में एक सड़क हादसा बताया गया, लेकिन पुलिस की गहन जांच ने इस रहस्य का पर्दाफाश कर दिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पति मुकेश मेहता द्वारा योजना बनाकर की गई हत्या थी।

मृतका के पिता महावीर मेहता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मुकेश ने अपनी पत्नी के नाम पर 15 लाख रुपये की एलआईसी बीमा पॉलिसी ली थी और इसी रकम को हड़पने के लिए उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने इसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की।

बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि जांच में आरोपी के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। वहीं, चौकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ। पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद मुकेश ने अंततः अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह वारदात पूरे क्षेत्र में दहशत और रोष का कारण बनी है। केवल पैसों के लालच में अपनी जीवनसंगिनी की जान लेना न केवल अपराध है, बल्कि रिश्तों की सबसे बुरी बेवफाई की मिसाल भी है, जो समाज को गहराई से सोचने पर मजबूर करती है।