हजारीबाग में IAS विनय चौबे के समय की वन भूमि से जुड़े मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को बड़ा झटका लगा है। एसीबी ने कोर्ट से अनुमति मांगकर जेल में बंद प्रमुख आरोपी विनय सिंह से पांच दिन तक पूछताछ करने की इच्छा जताई थी, लेकिन कोर्ट ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया। इसके बाद एसीबी अब विनय सिंह से पूछताछ नहीं कर पाएगी।
इस केस में विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह मुख्य नामजद आरोपी हैं। एसीबी के अनुसार, जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह दोनों के नाम है।
मामले की भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना संख्या 252 में स्थित है। विवरण इस प्रकार है:
-खाता नंबर 95, प्लॉट नंबर 1055, 1060 और 848 – कुल 28 डिसमिल।
-खाता नंबर 73, प्लॉट नंबर 812 – कुल 72 डिसमिल।
यह जमीन बभनवे मौजा, हल्का 11, सदर अंचल में स्थित है। वर्तमान में उक्त भूमि पर विनय सिंह और स्निग्धा सिंह का कब्जा है और यहां नेक्सजेन शोरूम संचालित किया जा रहा है।
एसीबी इस भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन की जांच कर रही है, लेकिन कोर्ट की अनुमति न मिलने के कारण जांच में अब महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पाने में बाधा आएगी।