हजारीबाग जमीन घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 73 पर शिकंजा

हजारीबाग जमीन घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 73 पर शिकंजा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 10, 2025, 11:33:00 AM

हजारीबाग जमीन घोटाले मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने इस घोटाले में कुल 73 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें विधायक, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और कारोबारी शामिल हैं।

जांच में यह खुलासा हुआ है कि सभी आरोपियों ने मिलीभगत कर सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए अनैतिक लाभ हासिल किया। एसीबी की जांच टीम अब जमीन विक्रेताओं, खरीदारों और गवाहों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि इस घोटाले में आईएएस अधिकारी विनय चौबे पहले से जेल में बंद हैं। वहीं, कारोबारी विनय सिंह और तत्कालीन अंचल अधिकारी सैलेश कुमार को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और एसीबी आगे और खुलासे कर सकती है।