हजारीबाग में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया

हजारीबाग में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 15, 2025, 11:25:00 AM

झारखंड के हजारीबाग जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब टाटीझरिया प्रखंड के खैरा गांव में एक हाथी का बच्चा पुराने कुएं में गिर गया। बताया जाता है कि जंगल से चार हाथियों का एक झुंड गांव की ओर बढ़ रहा था, जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।

हाथियों की आहट सुनते ही गांव के लोग शोर मचाने लगे और उन्हें भगाने की कोशिश की। इसी बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान शुरू किया।

लेकिन इस दौरान झुंड में शामिल एक छोटा हाथी फिसलकर गांव के छोर पर स्थित पुराने कुएं में गिर गया। अपने बच्चे को गिरा देख बाकी हाथी कुएं के आसपास मंडराने लगे और जोर-जोर से चिंघाड़ने लगे।

स्थिति को देखते हुए वनपाल विद्याभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीणों की मदद से मौके पर पोकलेन मशीन मंगाई गई। कुएं के पास मशालें जलाई गईं ताकि अन्य हाथी पास न आएं और बचाव कार्य में बाधा न पड़े।

पोकलेन की मदद से कुएं की दीवार का एक हिस्सा तोड़ा गया, जिससे एक रास्ता बनाया गया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस अभियान में वन विभाग के अधिकारी राजकुमार सिंह और शंभू प्रसाद सहित गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे, जिन्होंने पूरी रात एकजुट होकर बचाव कार्य में योगदान दिया।