हजारीबाग में कार से बरामद हुए 16.50 लाख रुपये, वैध कागजात न दिखाने पर पुलिस ने जब्त की नकदी

हजारीबाग में कार से बरामद हुए 16.50 लाख रुपये, वैध कागजात न दिखाने पर पुलिस ने जब्त की नकदी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 10, 2025, 12:01:00 PM

हजारीबाग जिले के चौपारण में गुरुवार रात पुलिस ने चुनावी निगरानी के दौरान बड़ी कार्रवाई की। वाहन जांच के क्रम में एक कार से 16 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। यह रकम दिल्ली की एक युवती और उसके साथी युवक के पास से मिली, जो पैसों के स्रोत से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे चोरदाहा चेकपोस्ट पर पंचायत सचिव-सह-दंडाधिकारी केदार साव और सब-इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक इरटिंगा कार (JH02BV-0702) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सवार दिल्ली निवासी आकृति कनौजिया और एक युवक के सूटकेस से पुलिस को 16.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

दोनों से जब इस भारी-भरकम रकम के स्रोत और उससे जुड़े कागजात मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दंडाधिकारी ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए नकदी को जब्त कर लिया।

इस कार्रवाई में अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक बादल महतो और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। बरामद नकदी की जानकारी उच्च अधिकारियों और निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। फिलहाल चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मामले की जांच जारी है।