घाघरा प्रखंड कार्यालय में माओवादियों ने लगाये पोस्टर, राजनीतिक दलों को दी धमकी

घाघरा प्रखंड कार्यालय में माओवादियों ने लगाये पोस्टर, राजनीतिक दलों को दी धमकी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 01, 2025, 11:51:00 AM

गुमला जिले के घाघरा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पोस्टरों में बिजोलिया और दलालों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है, साथ ही कई राजनीतिक दलों को भी निशाने पर लिया गया है।

पोस्टर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उत्तर-पश्चिमी सबजोनल ब्यूरो के बीर जी का नाम अंकित है। इसमें सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बालाघाट और गढ़चिरौली जैसे इलाकों में पुलिस आदिवासियों की विचारधारा को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे तुरंत रोका जाए।

इसके अलावा, झामुमो और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए माओवादियों ने चेतावनी दी है कि गरीबों, मुसलमानों और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार बंद किया जाए।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची और सभी पोस्टरों को हटाकर जब्त कर लिया। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।