गुमला जिले में साइबर अपराधियों ने जिला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहचान का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है। इस नकली प्रोफाइल के जरिए लोगों से संपर्क कर ठगी करने का प्रयास किए जाने की जानकारी सामने आई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि “उपायुक्त, गुमला” के नाम से एक अनधिकृत व्हाट्सएप अकाउंट सक्रिय पाया गया है, जिसका नंबर (+ 91 84943482556) बताया जा रहा है। इस नंबर से कॉल या संदेश भेजकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपायुक्त कभी भी किसी अज्ञात या निजी नंबर से व्यक्तिगत कॉल, संदेश या किसी प्रकार की मांग नहीं करती हैं। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को उपायुक्त के नाम से किसी संदिग्ध व्हाट्सएप नंबर से कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसे पूरी तरह नजरअंदाज करें।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी नंबरों को तुरंत ब्लॉक करें और व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करें। साथ ही, किसी भी परिस्थिति में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, बैंक विवरण या अन्य संवेदनशील सूचनाएं साझा न करें।
यदि किसी को इस प्रकार का संदिग्ध कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या जिला प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की साइबर ठगी से बचने की अपील दोहराई है।