गोड्डा : पथरगामा CHC के पास नवजात का क्षत-विक्षत श*व मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गोड्डा : पथरगामा CHC के पास नवजात का क्षत-विक्षत श*व मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 22, 2025, 2:23:00 PM

गोड्डा जिले के पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवजात शिशु का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस भयावह दृश्य ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात को कुत्तों ने नोचकर खा लिया। ग्रामीणों के अनुसार, शिशु का शरीर पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और मौके पर केवल उसका सिर ही पाया गया। यह दृश्य इतना मार्मिक था कि वहां मौजूद लोग कुछ देर तक कुछ बोल भी नहीं पाए।

घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और अटकलें शुरू हो गईं। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नवजात को किस हालात में वहां छोड़ा गया और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। अफवाहों के चलते इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।