गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 10, 2025, 11:19:00 AM

गिरिडीह जिले की साइबर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाक्षुआडीह गांव के रहने वाले शंकर कुमार वर्मा (29 वर्ष) और धनुषधारी प्रसाद वर्मा (25 वर्ष) के रूप में की गई है।

साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 8 नवंबर को गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बेंगाबाद के खंडोली डैम के पास स्थित शहरपुरा गांव के जंगलों में बैठकर ठगी का काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने बताए गए इलाके में छापा मारा और मौके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किए गए।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को कॉल करते थे और मातृत्व लाभ की राशि दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे। अपराधी ठगे गए पैसों से मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग करते थे।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पुनित गौतम, गुंजन कुमार, अवर निरीक्षक राम प्रवेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार और पुलिस लाइन के सशस्त्र बल शामिल थे।