पचंबा में पंचायत बैठक के दौरान दो गुटों में पथराव, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

पचंबा में पंचायत बैठक के दौरान दो गुटों में पथराव, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 3:27:00 PM

गिरिडीह जिले के पचंबा थाना अंतर्गत राजाहाता गांव के पास सोमवार रात एक छोटे विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। मामले को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत की बैठक के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, पहले दोनों ओर से तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हुई, जिसके बाद अचानक पथराव होने लगा। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।

बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ एक आर्थिक लेन-देन से जुड़ी है। राजाहाता निवासी एक व्यक्ति ने भागलपुर के किसी व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिन्हें लौटाने में वह असफल रहा। इसी सिलसिले में भागलपुर से कुछ लोग पचंबा पहुंचे और संबंधित व्यक्ति के घर की तलाश करने लगे। इस दौरान एक स्थानीय युवक ने उन्हें उस व्यक्ति का पता बता दिया। इसी बात को लेकर विवाद गहराता चला गया और पंचायत बुलाने की नौबत आई।

हालांकि पंचायत की बैठक का उद्देश्य समझौता कराना था, लेकिन बातचीत के दौरान ही दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की चर्चा भी सामने आई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने की घटना हुई है, लेकिन इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हवाई फायरिंग की कोई आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है।

पुलिस की तत्परता से हालात जल्द ही काबू में आ गए और क्षेत्र में फिलहाल शांति बनी हुई है। मामले की निगरानी की जा रही है।