झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह गांव में पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी गन निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से छह हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री में तैयार और अधूरे कई हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आधुनिक मशीनरी और उपकरण भी जब्त किए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री लंबे समय से छुपकर संचालित हो रही थी और इसके जरिए अन्य जिलों में हथियार सप्लाई किए जाने की भी संभावना है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है।