गिरिडीह : पचम्बा बाजार में बड़ा हादसा, लापरवाह ड्राइविंग से मासूम घायल

गिरिडीह : पचम्बा बाजार में बड़ा हादसा, लापरवाह ड्राइविंग से मासूम घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 13, 2026, 10:24:00 AM

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने दहशत फैला दी। धनबाद की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बिशनपुर से लेकर पचम्बा बाजार तक लगातार लापरवाही का खतरनाक सिलसिला दिखाया और दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो ने सबसे पहले बिशनपुर के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके भागता रहा और तेज गति में पचम्बा बाजार की ओर बढ़ गया। बाजार क्षेत्र में पहुंचते ही वाहन ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना यहीं नहीं रुकी। नियंत्रण खो चुकी स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंत में एक दुकान में जा घुसी। इससे दुकान को भी भारी नुकसान हुआ। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया।

व्यापारियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन सीधे दुकानों पर चढ़ गया। उनका कहना है कि यदि उस समय दुकानों के बाहर ग्राहक मौजूद होते, तो जान-माल की क्षति कहीं अधिक हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से लापरवाह चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जिसकी पहचान खरगडीहा निवासी के रूप में हुई है। वाहन में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें बाद में दूसरी गाड़ी से धनबाद भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।