गिरिडीह में ACB की कार्रवाई, दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते राजस्व कर्मी और दलाल गिरफ्तार

गिरिडीह में ACB की कार्रवाई, दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते राजस्व कर्मी और दलाल गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 18, 2025, 3:58:00 PM

गिरिडीह जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को एसीबी की टीम ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय में छापेमारी कर राजस्व उप-निरीक्षक (कर्मचारी) और एक कथित बिचौलिये को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जमीन के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के बदले अवैध पैसे की मांग से जुड़े मामले में की गई।

मामले के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम पर बेंगाबाद अंचल के मौजा मोतीलेदा स्थित जमीन (खाता संख्या 74, खेसरा 4045, रकबा 7.34 डिसमिल) का दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन दिया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह इस सिलसिले में अंचलाधिकारी से मिले, तो उन्हें संबंधित पंचायत कर्मचारी सुरेंद्र यादव से संपर्क करने को कहा गया।

शिकायत के मुताबिक, 16 दिसंबर को सुरेंद्र यादव से मुलाकात के दौरान उसने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था, जिसके बाद उसने धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एसीबी ने पहले शिकायत की गोपनीय जांच कराई, जिसमें रिश्वत मांगने के आरोप सही पाए गए। इसके बाद गुरुवार को पूर्व नियोजित कार्रवाई के तहत एसीबी की टीम ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय में जाल बिछाया। इस दौरान राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव और एक दलाल मुकेश कुमार को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने की बात कही जा रही है।