घाटशिला उपचुनाव में मतदान गोपनीयता का उल्लंघन, FST ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

घाटशिला उपचुनाव में मतदान गोपनीयता का उल्लंघन, FST ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 11, 2025, 3:30:00 PM

घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) ने दो व्यक्तियों के खिलाफ घाटशिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की है।

सूत्रों के अनुसार, मतदान के दौरान दो लोगों ने मतदान कक्ष के भीतर EVM मशीन में वोट डालते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं। इस घटना के सामने आने पर FST ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और भाजपा के मनी मोहंती ने अपने-अपने फेसबुक अकाउंट पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में EVM मशीन दबाते हुए फोटो पोस्ट किया। विमल किशोर बैठा ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि “घाटशिला की जनता शुरुआत कर दी है। इस बार कमल खिलेगा।” वहीं, मनी मोहंती ने पोस्ट में “पहले मतदान फिर जलपान” का स्लोगन लिखकर भाजपा को वोट देने की अपील की।

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान कक्ष के भीतर किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो खींचना सख्त वर्जित है, ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। हालांकि, मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के थोड़ी देर बाद ही दोनों पोस्ट संबंधित अकाउंट्स से हटा दिए गए।