मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान को राजद ने बताया आपत्तिजनक, कहा-हेमंत सोरेन राजद के दिल में हैं

मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान को राजद ने बताया आपत्तिजनक, कहा-हेमंत सोरेन राजद के दिल में हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 21, 2025, 2:01:00 PM

झारखंड सरकार के मंत्री और झामुमो नेता सुदिव्य सोनू के द्वारा राजद नेताओं के बारे में “धूर्तता” शब्द का प्रयोग करने पर आज प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यादव ने इसे न सिर्फ अप्रिय, बल्कि बेहद पीड़ादायक बताया।

कैलाश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली पार्टी है और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में है। बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन और एनडीए के बीच होने वाला है।

यादव ने यह भी कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन राजद के दिल में सम्मानित स्थान रखते हैं। हालांकि बिहार में किसी कारणवश झामुमो को सीट शेयरिंग में हिस्सा नहीं मिलना दुःखद है, लेकिन इसके बावजूद मंत्री द्वारा राजद नेताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है।

राजद प्रवक्ता ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में परिवर्तन सुनिश्चित है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय और सेक्युलर नेता हैं और पार्टी बिहार में किसी भी स्थिति में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना चाहती है।