घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : 2.55 लाख से अधिक मतदाता करेंगे नए विधायक का चुनाव, अंतिम सूची जारी

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : 2.55 लाख से अधिक मतदाता करेंगे नए विधायक का चुनाव, अंतिम सूची जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Sep 29, 2025, 1:13:00 PM

घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से चुनावी प्रक्रिया को तैयार कर लिया है और अब इस क्षेत्र के 2,55,823 मतदाता अपने नए प्रतिनिधि का फैसला करेंगे। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने अंतिम मतदाता सूची जारी की। ताजा आंकड़ों के अनुसार, घाटशिला में 1,24,899 पुरुष, 1,30,921 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस प्रकार, मतदाताओं की संख्या पहले से अधिक बढ़ गई है और अब सबकी निगाहें यह जानने पर टिकी हैं कि यह जनसंख्या किसके पक्ष में जनादेश देगी।

मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी का कारण

हाल ही में संपन्न मतदाता सूची पुनरीक्षण में 5,253 नए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5,171 को मंजूरी मिल गई। इसके विपरीत, 715 नाम मतदाता सूची से हटाए गए। इसका परिणाम यह हुआ कि कुल मतदाताओं की संख्या में 4,456 का इजाफा हुआ और अब घाटशिला विधानसभा में कुल 2,55,820 मतदाता दर्ज हैं।

युवा और वरिष्ठ मतदाता भी बढ़े

18 से 19 वर्ष की आयु वाले नए मतदाताओं की संख्या 16,178 तक पहुँच गई है। वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता 629 हैं। इसके अलावा, सर्विस मतदाताओं की संख्या भी बढ़कर 368 हो गई है।

मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच

इस उपचुनाव की मुख्य लड़ाई झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भाजपा के बीच मानी जा रही है। झामुमो की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के परिवार को उम्मीदवार बनाना लगभग तय बताया जा रहा है। वहीं, भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और उम्मीदवार रमेश हांसदा के बीच टिकट को लेकर रस्साकशी जारी है।

संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 बूथ स्थापित किए गए हैं। जिला प्रशासन छह चरणों में इन बूथों का निरीक्षण कर रहा है ताकि संवेदनशील (वल्नरेबल) बूथों की अंतिम सूची तैयार की जा सके।