घाटशिला : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने की NDA उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील

घाटशिला : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने की NDA उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 25, 2025, 4:37:00 PM

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के हाट मैदान, दामपाड़ा में शनिवार को आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के लिए मतदान करने की अपील की और जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय रहने का आग्रह किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन सहित एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश के विकास और स्थिर सरकार की स्थापना के लिए एनडीए उम्मीदवार की जीत अनिवार्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता तक सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाने का निर्देश भी दिया।