आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा के लिए गढ़वा पहुंचे केंद्रीय सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव

आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा के लिए गढ़वा पहुंचे केंद्रीय सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 20, 2025, 5:41:00 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के 112 अति पिछड़े जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल में शामिल झारखंड का गढ़वा जिला एक बार फिर केंद्र सरकार के फोकस में रहा। इसी क्रम में भारत सरकार के केंद्रीय सचिव एवं आरईसी लिमिटेड के सीएमडी, साथ ही नीति आयोग द्वारा गढ़वा जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे।

अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक से की, जहां आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न सूचकांकों और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान केंद्रीय सचिव ने संबंधित विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके बाद श्रीवास्तव ने जिले के अति पिछड़े क्षेत्रों में शामिल चिनिया प्रखंड का भ्रमण किया। वहां उन्होंने मत्स्य उत्पादन से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और इस क्षेत्र में हो रहे प्रयासों पर संतोष जताया। दौरे के दौरान उन्होंने एक उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए वहां चिकित्सकों की नियमित प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय सचिव ने विभिन्न विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर कमियों की पहचान की है और सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए हैं। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि केंद्र से प्राप्त सभी निर्देशों और सुझावों पर जिला प्रशासन गंभीरता से अमल करेगा, ताकि गढ़वा जिले को आकांक्षी से अग्रणी जिला बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हो सके।