गढ़वा-रेहला मार्ग पर भीषण हादसा, हाईवा की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौ*त

गढ़वा-रेहला मार्ग पर भीषण हादसा, हाईवा की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौ*त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 12, 2026, 2:24:00 PM

गढ़वा जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गढ़वा–रेहला मुख्य मार्ग पर बेलचम्पा के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने पीछे से एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक पलामू जिले के पांडु और गुरी भंडार इलाके के रहने वाले थे। ये लोग झारखंड–उत्तर प्रदेश सीमा से सटे बिलासपुर गांव में आयोजित शादी से जुड़ी रस्म ‘बरेछेया’ में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। लौटते समय अचानक हुए इस हादसे ने खुशी के माहौल को पल भर में मातम में बदल दिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर गढ़वा सदर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयास के बाद क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।

परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पुष्टि हुई है कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग पलामू जिले के निवासी थे। जैसे ही घटना की खबर उनके गांवों तक पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया। गढ़वा सदर थाना पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले हाईवा की पहचान कर ली गई है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच भी की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के गंभीर परिणामों की याद दिलाता है।