गढ़वा: पीएमश्री विद्यालयों में स्वच्छता और बिरसा मुंडा कार्यक्रम में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा

गढ़वा: पीएमश्री विद्यालयों में स्वच्छता और बिरसा मुंडा कार्यक्रम में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 03, 2025, 1:18:00 PM

गढ़वा जिले के पीएमश्री विद्यालयों में हाल ही में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा और बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल से जुड़े कार्यक्रमों में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

स्वच्छता पखवाड़ा में कथित गड़बड़ी

जानकारी के अनुसार, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए विद्यालयों को कुल 26 लाख रुपए जारी किए गए थे। हालांकि जांच में पता चला कि अधिकांश स्कूलों में इस कार्यक्रम को मात्र औपचारिकता के तौर पर दस मिनट की झाड़ू-पोछा की प्रक्रिया तक सीमित रखा गया। वास्तविक रूप से कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा नहीं किया गया और निधि का उचित उपयोग नहीं हुआ।

बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल में भी अनियमितताएं

बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल के दौरान भी सरकारी राशि के दुरुपयोग की बातें सामने आई हैं। यह 15 दिवसीय कार्यक्रम था, जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय को एक-एक लाख रुपए वितरित किए गए थे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि अधिकांश विद्यालयों में कार्यक्रम केवल औपचारिकता बनकर रह गया और आवंटित धन का सही इस्तेमाल नहीं हुआ।

साथ ही, कार्यक्रम के लिए आवश्यक सामग्री आपूर्ति का काम बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के सीधे “युवा सदन अरगोड़ा” और “आदर्श इंटरप्राइजेज गढ़वा” को सौंपा गया था।

जांच समिति का गठन

इस गंभीर मामला को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।