चाईबासा में दंतैल हाथियों का तांडव, एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचलकर मारा

चाईबासा में दंतैल हाथियों का तांडव, एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचलकर मारा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 07, 2026, 2:02:00 PM

चाईबासा जिले में जंगली हाथियों के आतंक ने डरावना रूप धारण कर लिया है। मंगलवार की रात एक दंतैल हाथी ने गांव में घुसकर एक ही घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पति-पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने घर को बुरी तरह तोड़कर अंदर प्रवेश किया और परिवार पर हमला किया। इस हमले से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और घटना ने गांववासियों में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया।

इस घटना के साथ ही बीते एक सप्ताह में हाथियों के हमलों से मरने वालों की संख्या 17 तक पहुँच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही मौतों के बावजूद वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कदम उठाकर हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाने की मांग की है।

स्थानीय प्रशासन और गांववासी सुबह ही घटनास्थल पर पहुंचे और पांच लोगों की मौत की पुष्टि की। ग्रामीण इस संकट से भयभीत हैं और हाथियों के हमलों को रोकने के लिए ठोस रणनीति की अपेक्षा कर रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली हाथियों का आवासीय इलाकों में प्रवेश तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मानव-हाथी संघर्ष बढ़ता जा रहा है और तत्काल नियंत्रण उपाय जरूरी हो गए हैं।