जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो फ्लाइओवर के नीचे प्रस्तावित जलनिकासी व्यवस्था को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जिस नए नाले का निर्माण किया जा रहा है, उसकी गहराई और चौड़ाई अपर्याप्त है, जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो पाएगी।
मंगलवार को स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद विधायक स्वयं स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आगाह किया कि यदि नाले का आकार मौजूदा योजना के अनुसार ही रहा, तो क्षेत्र में पानी निकासी बाधित होगी।
सरयू राय ने अधिकारियों को बताया कि न्यू पुरुलिया रोड, कालिका नगर सहित आसपास के इलाकों का पानी पहले से बने नालों के जरिए बहता है, जबकि देशबंधु लाइन मोहल्ला इन क्षेत्रों के बीच स्थित है। हर साल मानसून के दौरान यहां घुटनों तक पानी भर जाता है और कई घरों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। फ्लाइओवर निर्माण के कारण पुराने जलनिकासी मार्ग को नए नाले के माध्यम से जोड़कर नदी तक पहुंचाना आवश्यक है।
विधायक ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे देशबंधु लाइन और आसपास के क्षेत्रों का वाटर लेवल, पूरे कैचमेंट एरिया का क्षेत्रफल और पिछले वर्ष की अधिकतम वर्षा के आंकड़े एकत्र करें। साथ ही नाले के दूसरे सिरे का जलस्तर भी मापा जाए, ताकि यह आकलन किया जा सके कि प्रस्तावित नाला पूरे पानी को वहन करने में सक्षम है या नहीं।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विधायक की आपत्तियों से सहमति जताते हुए कहा कि सभी तकनीकी आंकड़ों का दो से तीन दिनों में विश्लेषण किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार नाले की गहराई व चौड़ाई बढ़ाने की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता जिया उल हक सहित कई अभियंता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने क्षेत्र में हर साल होने वाली जलजमाव की समस्या को सामने रखा।