जमशेदपुर के मानगो, दाईगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड और आसपास के इलाकों में स्थानीय विरोध के बीच मंगलवार को मानगो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य रोक दिया गया। स्थानीय निवासियों और फुटपाथी व्यवसायियों ने कहा कि उन्हें फ्लाइओवर बनने में आपत्ति नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दुकानों को जबरन हटाए जाने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा था और छोटे व्यापारियों की रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया था।
निर्माण कार्य के चलते मानगो चौक से गांधी मैदान तक सड़क को वन-वे कर दिया गया था, जिसमें केवल दोपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति थी। चारपहिया वाहन दाईगुट्टू–गांधी मैदान होते हुए उलीडीह-बिरसा रोड में डायवर्ट किए गए थे। इस बदलाव के कारण आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोग अपनी परेशानियों को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय और एनडीए कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर तक लगभग सभी दुकानें बंद थीं और बाजार में व्यापार ठप पड़ा था।
इस पर विधायक सरयू राय, एनडीए के कार्यकर्ता और जनसुविधा प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और फ्लाइओवर निर्माण में लगे कंपनी के साइट इंचार्ज नीलेश जाधव से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने मांग की कि पहले डिमना रोड वाला फ्लाइओवर पूरा किया जाए और उसके बाद मानगो की ओर का निर्माण शुरू किया जाए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो। बातचीत के बाद जाधव ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया और भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद आगे की जानकारी स्थानीय लोगों को दी जाएगी।
निर्देश जारी होने के बाद मानगो चौक, आकाशगंगा और गणगौर स्वीट्स के पास लगाए गए बैरिकेड हटा दिए गए और सड़क को दोनों दिशाओं में खोला गया। इसके बाद बाजार और ट्रैफिक सामान्य स्थिति में लौट आया।