जमशेदपुर : अंधविश्वास में युवक ने ली दोस्त की जान, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : अंधविश्वास में युवक ने ली दोस्त की जान, आरोपी गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Sep 30, 2025, 12:20:00 PM

जमशेदपुर के गोलमुरी इलाके के गाढ़ाबासा में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में फंसे एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक अजय उर्फ झंटू पेंट की दुकान में काम करता था, जबकि उसका दोस्त संदीप तंत्र विद्या और अंधविश्वास में गहरा विश्वास रखता था। सोमवार रात संदीप ने अजय को अपने कमरे बुलाया और शराब पिलाई। करीब 12 बजे, उसने अजय का गला रेत दिया।

स्थानीय लोगों ने अजय की चीखें सुनकर कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। घटना के दौरान हुए संघर्ष में संदीप भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

अजय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अजय हाल ही में अपने पिता को खो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी संदीप से पूछताछ कर रही है।