महिला चौकीदार ह*त्याकांड पर बड़ा एक्शन, हटाए गए पोटका थाना प्रभारी, विभागीय जांच के आदेश

महिला चौकीदार ह*त्याकांड पर बड़ा एक्शन, हटाए गए पोटका थाना प्रभारी, विभागीय जांच के आदेश

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 18, 2025, 2:03:00 PM

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। प्रकरण में थाना प्रभारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। एसएसपी के निर्देश पर पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है, साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उनकी जगह एसआई सन्नी टोप्पो को पोटका थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में एक वीडियो अहम कारण बना है, जो हत्या से पहले मृतका के कथित प्रेमी गणेश मांझी ने रिकॉर्ड किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें गणेश ने पोटका थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा और महकमे में हलचल मच गई।

पुलिस के अनुसार, गणेश मांझी ने पहले चाकू से ज्योतिका हेंब्रम की गला रेतकर हत्या की और इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो बाद में सामने आया।

वीडियो में गणेश ने दावा किया कि 14 दिसंबर को उसे यह जानकारी मिली थी कि उसकी प्रेमिका का पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू के साथ अवैध संबंध है। इसी संदेह, मानसिक दबाव और जलन के चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने की बात कही थी।

वहीं, थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए खारिज किया है। हालांकि, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी ने उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया है।

इधर, दोनों मृतकों के परिजनों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी।