सारंडा के जंगल में IED विस्फोट, 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौ*त

सारंडा के जंगल में IED विस्फोट, 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौ*त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 28, 2025, 2:04:00 PM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों का खतरा लगातार जारी है। हाल ही में इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवर भी इन धमाकों की चपेट में आ रहे हैं।

ताजा हादसा जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा गांव के हिंदकुडी जंगल में मंगलवार सुबह हुआ। बताया गया है कि सयाल पत्ता तोड़ने गई 11 वर्षीय बच्ची आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान दीघा निवासी जयमसीह हेरंज की बेटी, सीरिया हेरंज के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सीरिया हिंदकुडी जंगल में सयाल पत्ता तोड़ रही थी, तभी उसका बायां पैर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया आईईडी में पड़ गया। जोरदार विस्फोट के कारण उसकी दोनों पैर उड़ गए और बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। पुलिस और सुरक्षा बल मामले की जांच में जुट गए हैं और जंगल में मौजूद अन्य संभावित धमाकों को भी सुरक्षित करने के प्रयास जारी हैं।