दुमका में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर वायरल की अश्लील पोस्ट, थाने पहुंचा मामला

दुमका में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर वायरल की अश्लील पोस्ट, थाने पहुंचा मामला

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 11, 2025, 5:20:00 PM

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने अपनी ही पूर्व छात्रा की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उसके नाम से गंदी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की हैं। इन पोस्टों में बच्ची की तस्वीरें भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा फिलहाल पांचवीं कक्षा में पढ़ती है और वर्ष 2021 से 2022 तक शिक्षक नाजीम अंसारी से ट्यूशन लिया करती थी। इसी दौरान शिक्षक ने किसी बहाने से उसकी तस्वीरें खींच ली थीं। अब वही तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाकर बच्ची को ब्लैकमेल कर रहा है।

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने शिक्षक से फर्जी आईडी बंद करने की गुहार लगाई, तो उसने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मजबूर होकर परिवार ने सरैयाहाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर बच्ची के नाम से बनाई गई इस फेक आईडी पर अश्लील बातें लिखी जा रही थीं और लगातार उसकी तस्वीरें पोस्ट की जा रही थीं। बच्ची के स्कूल जाते समय शिक्षक उसका पीछा भी करता था, जिससे परिवार भयभीत है।

इस गंभीर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके और समाज में भय का वातावरण समाप्त हो।