धनबाद में परित्यक्त कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव, केंदुआडीह थाना भी खतरे की चपेट में

धनबाद में परित्यक्त कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव, केंदुआडीह थाना भी खतरे की चपेट में

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 11, 2025, 1:39:00 PM

धनबाद जिले के केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले दस दिनों से एक परित्यक्त कोयला खदान से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। इस खतरनाक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, बीसीसीएल, सिम्फर, डीजीएमएस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है।

जहरीली गैस का रिसाव केंदुआडीह थाना परिसर के पास हो रहा है, जिससे थाना भी खतरे की चपेट में आ गया है। थाना प्रभारी सहित वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर गंभीर जोखिम बना हुआ है। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनज़र थाने को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में नया भवन तलाशने का काम पुलिस विभाग कर रहा है।

थाने के लिए सुरक्षित भवन की तलाश जारी
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गैस रिसाव एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है। जिला प्रशासन और बीसीसीएल मिलकर इसे रोकने के हरसंभव उपाय कर रहे हैं। केंदुआडीह थाना भी अब खतरे में है, इसलिए इसे शिफ्ट करने का काम चल रहा है। सुरक्षित भवन की पहचान की जा रही है और इस मामले में डीसी से चर्चा की जा रही है। जल्द ही थाने को पूरी तरह सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

जहरीली गैस से दो लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
इस रिसाव से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। रिसाव में मुख्य रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसें शामिल हैं। कई लोग स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी पूर्णतः सुनिश्चित नहीं है।