धनबाद शहर के प्रतिष्ठित लुबी सर्कुलर रोड (एलसी रोड) पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बाइक रेस ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। आपस में होड़ लगाते तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की बाइकें टकरा गईं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में कुल आठ युवक घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी युवक एक-दूसरे के परिचित थे और सिटी सेंटर चौपाटी से नाश्ता करने के बाद रणधीर वर्मा चौक की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान 4 से 5 बाइक सवार एलसी रोड पर रफ्तार का प्रदर्शन करने लगे। बीएसएस कॉलेज के पास अचानक दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गईं। उन्हें बचाने की कोशिश में पीछे से आ रही तीसरी बाइक भी संतुलन खो बैठी और हादसे में शामिल हो गई।
घायलों की पहचान हीरापुर झरनापाड़ा निवासी छोटू यादव, पप्पू यादव और सोनू यादव, पुलिस लाइन क्षेत्र के लव कुमार रवानी और राजा तिवारी, साथ ही सौरव यादव, शिव शंकर साव (धैया) तथा नीरज कुमार (बेकारबांध) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तेजी दिखाते हुए सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सोनू यादव, पप्पू यादव, छोटू यादव और सौरव यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया। हालांकि, परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल से एक रेसिंग बाइक सहित दो अन्य मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।