दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके के बाद धनबाद में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को धनबाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया।
इस विशेष अभियान में डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया सहित सभी आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की। विशेष ध्यान संदिग्ध वस्तुओं, संदिग्ध व्यक्तियों और भीड़भाड़ वाले कोचों पर दिया गया।
यात्रियों ने इस सुरक्षा पहल की सराहना की। एक यात्री ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना के बाद थोड़ी चिंता थी, लेकिन आरपीएफ द्वारा की जा रही सघन चेकिंग से हमें काफी सुरक्षा का एहसास हो रहा है।
धनबाद जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने बताया कि रेलवे और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह की जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत आरपीएफ या रेलवे कर्मचारियों को दें।
सीटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार रात से ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मोटर व्हीकल, होटल, लॉज और अन्य संवेदनशील स्थानों की जांच की जा रही है। साथ ही, बाहर से आने वाले यात्रियों की भी नियमों के अनुसार जांच की जा रही है।
ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली धमाके की घटना के मद्देनजर हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।