धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में प्रिंस खान गिरोह से जुड़े अपराधी भानु मांझी को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गैंग किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक अपराधी को गोली लग गई।
इस दौरान अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां चलाईं, हालांकि पुलिस कर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायल अपराधी को सुरक्षा घेरे में अस्पताल भेजा, जबकि बाकी फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
धनबाद पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह मुठभेड़ उसी अभियान का हिस्सा है।