धनबाद : नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

धनबाद : नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 01, 2025, 1:59:00 PM

धनबाद जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों का रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है। चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार के साथ अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने दोनों परिसरों में सुरक्षा इंतजाम, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, मतदान कर्मियों के ठहराव की सुविधा और सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। धनबाद में भी इन्हीं निर्देशों के तहत चुनाव की पूर्व तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, संभावित मतदान स्थलों पर सफाई, पेयजल, बिजली और आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।