धनबाद समाहरणालय के जनरेटर रूम में लगी आ*ग, बड़ा हादसा टला

धनबाद समाहरणालय के जनरेटर रूम में लगी आ*ग, बड़ा हादसा टला

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 03, 2025, 2:15:00 PM

धनबाद समाहरणालय भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनरेटर रूम में आज सुबह अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद समाहरणालय परिसर में अफरातफरी मच गई, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग में समाहरणालय में लगे कई विद्युत उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

वर्तमान में बरवाअड्डा थाना प्रभारी और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। समय रहते आग पर नियंत्रण पाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।