धनबाद में साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस ने शुरू की डिजिटल निगरानी मुहिम

धनबाद में साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस ने शुरू की डिजिटल निगरानी मुहिम

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 17, 2025, 10:08:00 AM

धनबाद पुलिस ने हाल ही में प्रिंस खान गैंग के कई सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब साइबर अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। शहर के सभी सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट) और साइबर कैफे अब पुलिस की सख्त निगरानी में हैं।

एसएसपी के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में संचालित केंद्रों को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अब हर ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण संबंधित थाना को देना अनिवार्य होगा। सीएसपी या साइबर कैफे संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पैसे ट्रांसफर कराने वाले व्यक्ति की पहचान सही हो। इसके लिए नाम, पता और फोटो का रेकॉर्ड रखना जरूरी किया गया है। किसी भी संदिग्ध लेन-देन की तत्काल सूचना पुलिस को देनी होगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई ठगी और हवाला मामलों में अपराधी इन केंद्रों का दुरुपयोग कर रहे थे — फर्जी खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था। अब पुलिस इन गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी और संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत कार्रवाई होगी।

अपराधियों की ‘डिजिटल कुंडली’ तैयार करेगी पुलिस

धनबाद पुलिस अब जिले के अपराधियों की पूरी डिजिटल प्रोफाइल तैयार करने में जुटी है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के पुराने और नए अपराधियों का डेटा एकत्र करें और उन्हें अपराध की प्रकृति के अनुसार वर्गीकृत करें।

कुछ अपराधियों को थाने में नियमित हाजिरी देने के लिए कहा जाएगा, जबकि कुछ के नाम “गुंडा रजिस्टर” में दर्ज होंगे। वहीं गंभीर मामलों में शामिल आरोपियों के खिलाफ सीसीए (Crime Control Act) के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एसएसपी ने कहा, “हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के अपराधियों की पूरी जानकारी रखे और उन पर लगातार नजर बनाए। अब कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं रह सकेगा।”

अभियान के मुख्य बिंदु

  • सभी थाना क्षेत्रों में सीएसपी और साइबर कैफे की सूची तैयार

  • संचालकों को पुलिस की ओर से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू

  • संदिग्ध ट्रांजेक्शन की सूचना देना अनिवार्य

  • अपराधियों का डिजिटल रिकार्ड तैयार

  • गंभीर अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की तैयारी

धनबाद पुलिस का यह अभियान जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकता है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है — “अपराध पर सख्त निगरानी और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि।”