धनबाद : NMMU पॉलिसी लागू करने की मांग पर आजीविका कर्मियों का धरना

धनबाद : NMMU पॉलिसी लागू करने की मांग पर आजीविका कर्मियों का धरना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 22, 2025, 4:26:00 PM

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की धनबाद जिला इकाई ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संघ के सदस्यों ने JSLPS के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद अब तक NMMU पॉलिसी राज्य में लागू नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में निराशा है।

कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि लगातार बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए NMMU पॉलिसी तुरंत लागू की जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके। इसके साथ ही JSLPS को सोसाइटी एक्ट से बाहर निकालकर सभी कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा और राज्य कर्मियों जैसी सभी सुविधाएं देने की मांग भी रखी गई। संघ का कहना है कि इससे कर्मचारियों का जीवन स्तर सुधरेगा और उनकी काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी।

जिला सचिव सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन पहले ही सरकार को सौंप दिया गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल नहीं की गई। इसी उदासीनता के विरोध में आज यह धरना आयोजित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो संघ आंदोलन को तेज करेगा।