डालटेनगंज नगर निगम की पहली महापौर अरुणा शंकर ने आज पूर्व वार्ड पार्षद सुषमा आहूजा के पति, पूर्व मुखिया नवीन कुमार और अजीत कुमार गुप्ता पर हुई गोलीकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि शहर में अपराध का स्तर हाल ही में काफी कम हो गया था, लेकिन निगम चुनाव के करीब आते ही अपराधिक घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
महापौर ने प्रशासन से आग्रह किया कि अपराधियों पर तुरंत कड़ा अंकुश लगाया जाए, अन्यथा नगर के व्यवसायियों में भय का माहौल बन सकता है और उनकी पलायन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इस बीच, अरुणा शंकर आज नारायण हॉस्पिटल पहुंची और सुषमा आहूजा से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बधाई। उन्होंने बताया कि नवीन कुमार एक अनुभवी डॉक्टर के निगरानी में हैं और उनका ऑपरेशन सफल होने की पूरी उम्मीद है। महापौर ने अस्पताल में डॉ. राहुल अग्रवाल से भी विस्तृत जानकारी ली। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रयास यही है कि नवीन कुमार को अस्पताल से बाहर नहीं ले जाया जाए, ताकि उनका इलाज यहीं सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया जा सके।
अस्पताल में इस दौरान शहर के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अरुणा शंकर ने नवीन कुमार और अजीत कुमार गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।