धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। स्टेशन पर लगे स्कैनर मशीन में एक छोटे बच्चे का हाथ फंस गया, लेकिन मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ टीम की सतर्कता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना का विवरण
यह घटना धनबाद स्टेशन के साउथ प्लेटफॉर्म साइड एग्जिट गेट पर हुई। पुराने बाजार के निवासी राजीव अग्रवाल अपने परिवार के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन पहुंचे थे। उनके साथ उनका बेटा शुभम अग्रवाल भी था। बारिश के कारण परिवार एग्जिट गेट के पास खड़ा था और बारिश थमने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते शुभम का हाथ स्कैनर मशीन में फंस गया।
आरपीएफ और रेल कर्मचारियों ने की समय पर कार्रवाई
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत स्कैनर मशीन को बंद किया, लेकिन हाथ फंसा रहा। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आरपीएफ की टीम और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर हाथ को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कटर से काट कर बचाई जान
इसके बाद बाहर से कटर ऑपरेटर को बुलाया गया। उसने स्कैनर मशीन की प्लेट को काटकर करीब एक घंटे की कोशिश के बाद बच्चे का हाथ सुरक्षित बाहर निकाला। इस सफलता के बाद बच्चे के परिजन, आरपीएफ और अन्य रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली।
यह घटना रेलवे सुरक्षा और समय पर सतर्कता का महत्व उजागर करती है और यह भी दिखाती है कि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कितनी जरूरी होती है।