L&T वेयरहाउस में हथियारबंद गिरोह का हमला, कर्मचारियों को बंधक बना कर 30 लाख की लूट

L&T वेयरहाउस में हथियारबंद गिरोह का हमला, कर्मचारियों को बंधक बना कर 30 लाख की लूट

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 09, 2025, 4:14:00 PM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी स्थित एलएनटी कंपनी के वेयरहाउस में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। हर घर जल नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करने वाली कंपनी के इस गोदाम पर रात करीब ढाई बजे 20–25 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला।

अपराधियों ने वहां तैनात चार सुरक्षा गार्डों पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और भुजाली से हमला कर उन्हें काबू कर लिया और बांधकर बंधक बना दिया। गिरोह इसके बाद बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसा और लगभग 95 बोरी नल के कल-पुर्जे लोड कर ले गया। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

दूसरी शिफ्ट के गार्ड पहुंचे तो खुला मामला
स्टोर इंचार्ज राकेश चौधरी ने बताया कि वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध थी और अपराधियों को किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब मिली जब दूसरे शिफ्ट के गार्ड पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बंधक बनाए गए गार्डों को छोड़ा और तुरंत कंपनी प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। वारदात के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल फैल गया है।