झरिया में रोपवे का लोहा चोरी करने की कोशिश में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

झरिया में रोपवे का लोहा चोरी करने की कोशिश में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 14, 2025, 2:26:00 PM

झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, तीन युवक परित्यक्त रोपवे पर चढ़कर लोहा चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन खो जाने से एक युवक नीचे गिर गया और बिजली के तार से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दो अन्य युवक भी नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल और मृतक युवक बनियाहीर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से लोहा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इस पर लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।