धनबाद में युवक ने लगायी फांसी, आर्थिक तंगी और जिम्मेदारियों से था परेशान

धनबाद में युवक ने लगायी फांसी, आर्थिक तंगी और जिम्मेदारियों से था परेशान

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 10, 2025, 10:37:00 AM

धनबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के बारामुड़ी में रहने वाले 27 वर्षीय शुभांकर बाउरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शुभांकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने फ्लैट नंबर 202 में अकेले रहते थे। उनकी मां मखुनी देवी ने बताया कि शुभांकर एक होटल में मजदूरी करते थे और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह अक्सर तनाव में रहते थे। घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।

पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।