बीसीसीएल एरिया-4 के तहत आने वाले लकड़का 8 नंबर बंद चानक में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते तेज़ी से फैल गईं और काले जहरीले धुएं का बड़ा गुब्बार आसमान तक उठने लगा। यह इलाका कतरी नदी के किनारे बसा हुआ है और आसपास घनी आबादी है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग धीरे-धीरे सुलग रही थी, लेकिन अब स्थिति गंभीर हो गई है। आग के साथ लगातार निकल रहे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को धुंध और बदबू से भर दिया है। लोगों के घरों के अंदर तक धुआं पहुंच गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आग की गंभीरता के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो नदी किनारे बसी बस्तियां बड़ी आपदा की चपेट में आ सकती हैं।
लोगों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल अधिकारियों से तुरंत मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने और आग पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि धुआं और आग का फैलाव रोका जा सके और जनजीवन सामान्य हो सके।