देवघर जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को अहम सफलता मिली है। सोमवार को सारठ थाना क्षेत्र के सुराभूरा जंगल में की गई विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जो सुनसान इलाके में बैठकर ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कुछ युवक फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी बनकर लोगों को कॉल कर ठगी कर रहे थे। छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान देवानंद कुमार दास, विमल कुमार, यूमन दास, अरुण दास और सूरज कुमार दास के रूप में हुई है। सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके पास से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी PhonePe यूजर्स को कैशबैक का लालच, पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर और Airtel Payment Bank से सहायता का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे।
इस कार्रवाई में देवघर साइबर थाना के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय, एएसआई सूरज कुमार और पथरड्डा ओपी की पुलिस टीम शामिल रही।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक या आकर्षक कैशबैक ऑफर से सावधान रहें। किसी भी तरह की शंका होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।