मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने देवघर में लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद

मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने देवघर में लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 13, 2025, 12:51:00 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथधाम में विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर के तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें संकल्प दिलाया गया, जिसके बाद मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि के साथ उन्हें गर्भगृह में ले जाकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजन कराए गए।

मुख्य न्यायाधीश ने बाबा दरबार में सपरिवार उपस्थित होकर देश और झारखंड के लोगों की सुख-शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को भी उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की संध्या श्रृंगार पूजा में भाग लेकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया था।

प्रशासन की ओर से हुआ आत्मीय स्वागत
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में पहुंचने पर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से मुख्य न्यायाधीश का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक सौरभ ने उन्हें स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र तथा बाबा बैद्यनाथधाम का पवित्र प्रसाद भेंट किया।

इस दौरान जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और न्यायालय से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।