AIIMS देवघर ने अपनी पुरानी Gmail आईडी बंद की, नया आधिकारिक ईमेल जारी

AIIMS देवघर ने अपनी पुरानी Gmail आईडी बंद की, नया आधिकारिक ईमेल जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 25, 2025, 2:22:00 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर ने अपने पुराने जीमेल आईडी office.aiimsdeoghar@gmail.com को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है। संस्थान की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अब इस ईमेल आईडी का कोई आधिकारिक उपयोग नहीं किया जाएगा।

आगे से सभी प्रकार का आधिकारिक पत्राचार केवल नए अधिकृत ईमेल पते admin@aiimsdeoghar.edu.in के माध्यम से ही किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद लागू किया गया है, ताकि संस्थागत संचार अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से हो सके।

AIIMS देवघर प्रशासन ने सभी विभागों, संस्थाओं और आम जनता से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के पत्राचार या संपर्क के लिए केवल नए ईमेल पते का ही प्रयोग करें। Deputy Director (Admin) अभिक दास ने नोटिस जारी कर इस परिवर्तन को तत्काल प्रभाव से लागू करने की जानकारी दी।