देवघर जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान पर दिया जोर

देवघर जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान पर दिया जोर

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 08, 2026, 3:33:00 PM

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के मार्गदर्शन में समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने शहर और ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

जनता दरबार में पहुंचे नागरिकों ने भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली बिल से जुड़ी राहत, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, फसल बीमा, भू-राजस्व, पेंशन तथा आवास संबंधी समस्याएं सामने रखीं। अलग-अलग विभागों से जुड़ी कई अर्जियां भी शिकायत के रूप में प्राप्त हुईं।

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों की स्थल जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त कार्यालय को सौंपी जाए, ताकि मामलों के निष्पादन की प्रभावी निगरानी की जा सके।

जनता दरबार के दौरान जिला प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत कोषांग ओम प्रियदर्शी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।