झारखंड के चतरा जिले से हिंसा की एक गंभीर घटना सामने आई है। कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव में रविवार देर रात हुई अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए। इस वारदात के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात कुछ हथियारबंद अपराधियों ने गांव के एक घर को निशाना बनाया। अचानक हुए इस हमले में घर के भीतर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प भी हुई। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि यह घटना टीपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़े दो व्यक्तियों के आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वारदात के कई घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस की टीम सोमवार सुबह गांव पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है और दोषियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।