चतरा जिले की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलो 472 ग्राम अफीम बरामद की है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 27 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से हुंडई i20 कार जब्त की, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनसे वे अपने नेटवर्क को संचालित करते थे। पुलिस इन उपकरणों से कॉल डिटेल्स और संपर्कों की जानकारी खंगाल रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान विक्रम कुमार (गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव निवासी) और राजन कुमार (सदर थाना क्षेत्र के उंटा मोड़ निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, विक्रम कुमार का अपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है और वह उत्तर प्रदेश के बरेली में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में जेल की सजा काट चुका है।
चतरा एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस अफीम की खेप के स्रोत और गंतव्य का पता लगाया जा सके। पुलिस को शक है कि यह गिरोह झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सक्रिय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।