चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। थाना से करीब पांच किलोमीटर दूर गोलकाबर गांव में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक विकास कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने 70 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और लैपटॉप लूट लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अपराधी दोपहर के समय सीएसपी केंद्र पहुंचे। दो अपराधियों ने हेलमेट पहना था, जबकि बाकी दो ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। संचालक विकास कुमार ने बताया कि एक युवक ने उनसे बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 10 हजार रुपये निकालने की बात कही। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो अपराधियों ने पिस्टल निकालकर धमका दिया और काउंटर खोलने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने 70 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और लैपटॉप लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल और पीसीआर वैन के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन वे दंदाहा घाटी के रास्ते मयूरहंड के जंगलों की ओर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सघन छापेमारी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान संचालक का एक मोबाइल फोन जंगल से बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि रात्रि गश्त और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।